Last Updated: Friday, November 11, 2011, 05:38
पेरिस : भारत-पाक एक्सप्रेस के नाम से मशहूर भारत के टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के एसाम-उल-हक कुरैशी की जोड़ी पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई।
बोपन्ना और कुरैशी की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने गुरुवार को ब्रिटेन के कोलिन फ्लेमिंग और जैमी मरे को 6-4, 6-3 से शिकस्त देकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।
इससे पहले बुधवार को खेले गए मुकाबले में लिएंडर पेस और महेश भूपति की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी सैंटियागो गोंजालेज और क्रिस्टोफर कास की जोड़ी से 6-3, 1-6, 8-10 से हार गई थी। इस हार के बावजूद भारतीय जोड़ी लंदन में होने वाले एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 11, 2011, 11:08