बोपन्ना, कुरैशी की जोड़ी बनी चैंपियन - Zee News हिंदी

बोपन्ना, कुरैशी की जोड़ी बनी चैंपियन


 पेरिस : भारत के रोहन बोपन्ना और उनके पाकिस्तानी जोड़ीदार एसाम उल हक कुरैशी ने पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष युगल खिताब जीत लिया है। पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, रविवार को खेले गए पुरुषों की युगल स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में बोपन्ना और कुरैशी ने फ्रांस के जूलियन बेनेतू और निकोलस माहुत को 6-2, 6-4 से पराजित किया।

 

बोपन्ना और कुरैशी का यह पहला एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स-1000 खिताब है। विश्व की सातवीं वरीयता प्राप्त बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी ने सेमीफाइनल मुकाबले में शनिवार को तीसरी वरीयता प्राप्त बेलारूस के मैक्स मिर्नी और कनाडा के डेनियल नेस्टर की जोड़ी को 6-3, 7-6  से शिकस्त दी थी।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 13, 2011, 21:06

comments powered by Disqus