Last Updated: Friday, November 4, 2011, 04:25
वेलेंशिया (स्पेन) : भारत के रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के एसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी एटीपी वेलेंशिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हार गई।
पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, गुरुवार को खेले गए पुरुष वर्ग की युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ब्राजील के मार्सेलो मेलो और ब्रूनो सोआरेस की जोड़ी ने टूर्नामेंट की चौथी वरीयता प्राप्त बोपन्ना और कुरैशी को 0-6, 6-4, 10-8 से पराजित किया।
इससे पहले बोपन्ना और कुरैशी ने सोमवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में स्पेन के निकोलस अल्माग्रो और पाब्लो एंडूजार की जोड़ी को 6-3, 7-5 से शिकस्त दी थी।
'इंडो-पाक' एक्सप्रेस के नाम से विख्यात बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी को हाल में सम्पन्न अर्स्ट बैंक ओपन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 4, 2011, 09:55