Last Updated: Wednesday, October 19, 2011, 13:22
स्टॉकहोम : रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी 600000 यूरो ईनामी राशि के स्टॉकहोम ओपन टेनिस टूर्नामेंट पुरूष युगल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।
शीर्ष वरीयता प्राप्त बोपन्ना और कुरैशी ने ऑस्ट्रिया के जूलियन नोल और पोलैंड के लुकाज कुबोट की जोड़ी को 6 - 4, 6- 4 से हराया । अब उनका सामना जर्मनी के माइकल कोलमैन और अलेक्जेंडर वास्के तथा वाइल्ड कार्डधारी जर्मनी के मार्टिन एमरिच और स्वीडन के आंद्रियास सिलजेस्ट्रोम से होगा।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 19, 2011, 19:09