बोपन्ना,कुरैशी चौथे दौर में - Zee News हिंदी

बोपन्ना,कुरैशी चौथे दौर में



भारत के रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के एसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी शानदार जीत दर्ज कर अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर गई है.

'इंडो-पाक एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर बोपन्ना और कुरैशी की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने रविवार को खेले गए पुरुषों की युगल स्पर्धा के तीसरे दौर के मुकाबले में आस्ट्रेलिया के पॉल हेनले और बेल्जियम के डिक नॉरेमैन की जोड़ी को 6-2, 6-3 से पराजित किया.

इससे पहले, बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी ने दूसरे दौर में अमेरिका के जेम्स सेरेटानी और जर्मनी के फिलिप मार्क्‍स की जोड़ी को 7-6(7-3), 7-6(7-4) से शिकस्त देकर तीसरे दौर में प्रवेश किया था.

First Published: Monday, September 5, 2011, 10:28

comments powered by Disqus