Last Updated: Tuesday, November 22, 2011, 16:52
लंदन : रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के उनके जोड़ीदार ऐसाम उल हक कुरेशी को फ्रांस के माइकल लोड्रा और सर्बिया के नेनाद जिमोनजिक के हाथों शिकस्त के साथ एटीपी विश्व टूर फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के ग्रुप ए में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
इंडो-पाक एक्सप्रेस के नाम से मशहूर बोपन्ना और कुरैशी की पांचवीं वरीय जोड़ी को फ्रांस और सर्बिया की दूसरी वरीय जोड़ी के हाथों 6-7, 3-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी। बोपन्ना और कुरैशी ने मैच में सात डबल फाल्ट किये जो विरोधी जोड़ी के सिर्फ एक डबल फाल्ट की तुलना में काफी अधिक थे। इस जोड़ी को अब सिर्फ एक ग्रुप मैच खेलना है। दोनों ही जोड़ियां पहले सेट में दो-दो ब्रेक अंक में से एक एक का फायदा उठाने में कामयाब रही जिसके बाद सेट टाईब्रेक में खिंचा।
लोड्रा और जिमोनजिक ने इसके बाद विरोधी जोड़ी की गलतियों का फायदा उठाते हुए बढ़त बना ली। दूसरे सेट में फ्रांस और सर्बिया की जोड़ी ने पांच ब्रेक प्वाइंट में से दो को अंक में बदलते हुए सेट और मैच अपने नाम कर लिया।
इससे पूर्व भारत और पाक की जोड़ी को पहले मुकाबले में भी रविवार को मैक्स मिर्नयी और डेनियल नेस्टर के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 22, 2011, 22:22