Last Updated: Monday, November 14, 2011, 17:15

नई दिल्ली : पेरिस मास्टर्स जीतने वाले रोहन बोपन्ना और ऐसाम उल हक कुरैशी अब ताजा एटीपी टीम रैंकिंग में सातवें से पांचवें स्थान पर काबिज हो गए हैं।
इंडो-पाक एक्सप्रेस ने फ्रांस के वाइल्ड कार्डधारी जूलियन बेनेतू और निकोलस माहूत को 6 .-2, 6-4 से हराकर खिताब जीता। अब 20 नवंबर से वह लंदन में सत्र के आखिरी फाइनल में खेलेंगे।
एकल रैंकिंग में बोपन्ना फिर शीर्ष दस में पहुंच गए हैं जबकि कुरैशी उनसे एक पायदान उपर नौवें स्थान पर है।
महेश भूपति सातवें और लिएंडर पेस छठे स्थान पर हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 15, 2011, 00:46