Last Updated: Friday, May 3, 2013, 19:42
लंदन : एसेक्स के आलराउंडर रवि बोपारा को अगले महीने होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है। उनका नाम इससे पहले न्यूजीलैंड के साथ होने वाली वनडे श्रृंखला की टीम में भी शामिल है।
बोपारा ने सितंबर के बाद से 50 ओवर का अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है, उन्हें इंग्लैंड के वनडे कोच एशले जाइल्स ने इस प्रारूप में पिछले दो टूर्नामेंटों के लिए टीम में नहीं चुना था। उन्होंने पिछले चार वनडे पारियों में अपनी सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केवल 22 रन बनाये थे जिससे उन्हें हाल में भारत और न्यूजीलैंड का दौरा करने वाली वनडे टीम से बाहर रखा गया था।
इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता ज्योफ मिलर ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘उन्हें एक और मौका दिया गया क्योंकि हम जानते हैं कि वह क्या करने की क्षमता रखता है।’ बोपारा के अलावा कुछ अन्य हैरानी भरे चयन के तहत आफ स्पिनर ग्रीम स्वान और तेज गेंदबाज टिम ब्रेसनन को चुना जाना है। उम्मीद के अनुसार यार्कशायर के स्टार बल्लेबाज जो रूट को टीम में शामिल किया है, वहीं स्टार खिलाड़ी केविन पीटरसन घुटने की चोट के कारण पहले ही चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हैं।
इंग्लैंड ने कभी भी 50 ओवर का बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है और तीन बार विश्व कप के फाइनल में हारने वाली टीम को 2004 में इंग्लैंड में हुई पिछली चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल में ओवल में वेस्टइंडीज से शिकस्त मिली थी। टीम की कप्तानी टेस्ट कप्तान एलिस्टेयर कुक करेंगे जो न्यूजीलैंड के खिलाफ लार्ड्स में 31 मई को होने वाले तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में खेलेंगे और फिर आठ जून को एजबेस्टन में आस्ट्रेलिया के खिलाफ चैम्पियनशिप ट्राफी में टीम का अभियान शुरू करेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला और फिर आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के लिये इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है :
एलिस्टेयर कुक (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोनी बेयरस्टो, इयान बेल, रवि बोपारा, टिम ब्रेसनन, स्टुअर्ट ब्राड, जोस बटलर (विकेट कीपर), स्टीवन फिन, इयोन मोर्गन, जो रूट, ग्रीम स्वान, जेम्स ट्रेडवेल, जोनाथन ट्राट, क्रिस वोक्स। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 3, 2013, 19:42