बोर्ड में क्‍या हो रहा है, मैं पूरी तरह अंधेरे में: डालमिया

बोर्ड में क्‍या हो रहा है, मैं पूरी तरह अंधेरे में: डालमिया

बोर्ड में क्‍या हो रहा है, मैं पूरी तरह अंधेरे में: डालमियाकोलकाता : बीसीसीआई के निर्वासित अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के बोर्ड के शीर्ष पद पर दोबारा काबिज होने की अटकलों के बीच अंतरिम प्रमुख जगमोहन डालमिया ने आज कहा कि उन्हें अब भी कोई जानकारी नहीं है कि बोर्ड में क्या हो रहा है।

उन्होंने कहा कि बोर्ड में क्या हो रहा है इसे लेकर मैं पूरी तरह से अंधेरे में हूं। मुझे कुछ नहीं बताया गया है। मुझे सब कुछ समाचारों और खबरों से पता चल रहा है। डालमिया ने कहा कि मुझे संभवत: नई दिल्ली में कार्य समिति की बैठक (दो अगस्त) के लिए जाने के बाद पता चलेगा कि क्या हो रहा है।

आईपीएल स्पाट फिक्सिंग जांच के कारण बोर्ड प्रमुख के रूप में श्रीनिवासन के अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन से हटने के बाद डालमिया को अंतरिम प्रमुख बनाया गया था। डालमिया ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि यह उनके लिए ‘अपमान’ की तरह है। इस 73 वर्षीय प्रशासक को इस बीच पुन: निर्विरोध कैब अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा आज इस राज्य क्रिकेट संस्था की 82वीं आम सभा की बैठक के दौरान डालमिया ने टीम के अपने बाकी सभी सदस्यों को भी बरकरार रखा है। अतीत में भारतीय क्रिकेट के चर्चाओं का केंद्र रही यह बैठक इस बार फीकी रही और लगभग आधे घंटे में ही समाप्त हो गई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 1, 2013, 09:27

comments powered by Disqus