बोल्ट और ब्लैक ने बनाया मीट रिकार्ड

बोल्ट और ब्लैक ने बनाया मीट रिकार्ड


लुसाने (स्विट्जरलैंड) : ओलंपिक चैंपियन उसैन बोल्ट और जमैका के उनके हमवतन योहान ब्लैक ने लुसाने ग्रां पी एथलेटिक्स चैम्पिनयनशिप में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए मीट रिकार्ड कायम किया है। बोल्ट ने जहां 200 मीटर दौड़ 19.58 सेकेंड में जीती वहीं मौजूदा विश्व चैम्पियन ब्लैक ने 100 मीटर दौड़ में 9.69 सेकेंड समय लेकर अपना व्यक्तिगत रिकार्ड कायम किया।

ग्रेनेडा के युवा एथलीट किरानी जेम्स ने ओलम्पिक में अपनी सफलता को दोहराते हुए 400 मीटर रेस जीती। जेम्स अब इस स्पर्धा के बेताज बादशाह बनते जा रहे हैं। ओलम्पिक में 100 मीटर दौड़ जीतने वाली अमेरिका की शेली एन फ्रेजर प्राइस को हालांकि हार का सामना करना पड़ा। उनके ही देश की कार्मिला जेटर ने यह रेस बहुत कम अंतर से जीती।
दोनों धाविकाओं ने 10.86 सेकेंड का समय लिया जबकि त्रिनिदाद की केली एन बेप्टाइस ने 10.93 सेकेंड समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 24, 2012, 17:52

comments powered by Disqus