Last Updated: Monday, September 3, 2012, 19:31

बेंगलूर : यह भले ही हैरान कर देने वाला हो लेकिन स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के मजबूत रक्षण पर न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्तमान टेस्ट श्रृंखला में लगातार तीन बार सेंध लगायी गयी है। इन तीनों अवसरों पर इस दिग्गज बल्लेबाज का मिडिल स्टंप उखाड़ा गया। हैदराबाद में पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बोल्ड होने के बाद यहां चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी कीवी गेंदबाजों ने दोनों पारियों में तेंदुलकर के मिडिल स्टंप को थरथर्राया।
दुनिया भर में अपने रिकॉर्ड तथा बेहतरीन तकनीक और एकाग्रता के लिये मशहूर तेंदुलकर की दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में शुरुआत बेहद खराब रही। हैदराबाद में जब वह 19 रन पर खेल रहे थे तब ट्रेंट बोल्ट ने उनका मिडिल स्टंप उखाड़ा और दूसरे मैच में भी यह क्रम जारी रहा। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में डग ब्रेसवेल ने तेंदुलकर के डिफेन्स में सेंध लगायी।
उन्होंने इस बल्लेबाज के बल्ले और पैड के बीच से गेंद निकाली। इसके बाद दूसरी पारी में साउथी की गेंद उनके पैड से लगकर विकेटों में समा गयी। तेंदुलकर तब एक्रास द लाइन खेल रहे थे लेकिन इससे भी उन्हें फायदा नहीं हुआ। तेंदुलकर लगातार इस तरह से आउट होने से काफी निराश थे। उन्होंने गुस्से में अपना बल्ला स्टंप की तरफ उठाया। तेंदुलकर ने अब तक 190 टेस्ट मैच में 55 .08 की औसत से 15533 रन बनाये है। वह अब टेस्ट क्रिकेट में 51 बार बोल्ड हो चुके हैं। रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम पर है जो 55 बार बोल्ड हुए। उनके बाद एलन बोर्डर (53) का नंबर आता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 3, 2012, 17:00