ब्रसेल्स ओपन में सानिया ने 500वीं जीत दर्ज की

ब्रसेल्स ओपन में सानिया ने 500वीं जीत दर्ज की

ब्रसेल्स ओपन में सानिया ने 500वीं जीत दर्ज कीब्रसेल्स : सानिया मिर्जा अपनी अमेरिकी जोड़ीदार बेथानी माटेक सैंड्स के साथ डब्ल्यूटीए ब्रसेल्स ओपन के युगल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। यह उसके पेशेवर करियर की 500वीं जीत है।

चौथी वरीयता प्राप्त सानिया और माटेक ने मरवाना जुजिच साल्किच और सैंड्रा के को 6.4, 6.2 से हराया।
अब उनका सामना वाइल्ड कार्डधारी एलेना बोविना और एलिसन वान यू से होगा।

सानिया की यह युगल में 230वीं जीत है। एकल में वह 270 मुकाबले जीत चुकी है। वह इस टूर्नामेंट के एकल वर्ग में हालांकि पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 23, 2012, 16:48

comments powered by Disqus