ब्राजील ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया

ब्राजील ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया

ब्राजील ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हरायान्यूकैसल: ब्राजील ने ओलंपिक पुरूष फुटबाल टूर्नामेंट के आसान मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-0 से हरा दिया ।
क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुके ब्राजील ने अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया था । उसके लिये डेनिलो ने 23वें मिनट में गोल किया जबकि लिएंड्रो डेमियाओ ने 29वें और सैंड्रो ने 52वें मिनट में गोल दागा ।

इस हार के साथ न्यूजीलैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। ब्राजील तीन मैचों में नौ अंक लेकर ग्रुप सी में शीर्ष पर रहा । न्यूजीलैंड की झोली में सिर्फ एक अंक रहा । म्रिस की टीम बेलारूस पर 3-1 से जीत के साथ अगले दौर में पहुंच गई ।
क्वार्टर फाइनल में ब्राजील का सामना जापान , होंडुरास या मोरक्को से होगा । (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 2, 2012, 11:59

comments powered by Disqus