Last Updated: Sunday, June 9, 2013, 08:46
पेरिस : फ्रेंच ओपन के पुरूषों के डबल्स मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त अमेरिका के बॉब और माइक ब्रायन बंधुओं ने फ्रांस के माइकल लोडरा और निकोलस माहुत को 6-4, 4-6, 7-6 से हरा कर रिकॉर्ड 14 वां डबल्स खिताब जीता।
ब्रायन बंधुओं ने इससे पहले 2003 में फ्रेंच ओपेन का खिताब जीता था। वे 2005, 2006 और 2012 में फाइनल में हार गए थे। इस साल उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपेन में जीत दर्ज की थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 9, 2013, 08:46