Last Updated: Friday, January 4, 2013, 19:16
शेफील्ड (इंग्लैंड) : भारत के पांच खिलाड़ी ब्रिटिश जूनियर ओपन स्क्वॉश चैम्पिनशिप के अलग-अलग वर्गों के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। महेश मनगांवकर (अंडर-19), कुश कुमार (अंडर-17) और वेलावन कुमार (अंडर-15) लड़कों के वर्ग के अंतिम-8 दौर में पहुंचे जबकि अपराजिता बालामुरुकन और लक्ष्या राघवेंद्रन लड़कियों के अंडर-19 वर्ग के अंतिम चार में पहुंचीं।
लक्ष्या ने पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलते हुए फिनलैंड की एमिलिया सोइनी को 10-12, 9-11, 11-5, 15-13, 11-7 से पराजित किया। दूसरी ओर, अपराजिता ने मिस्र की सलमा इस्मत को 7-11, 11-9, 11-5, 6-11, 11-9 से हराया।
मनगांवकर ने अर्जेटीना के फ्रेडरिको कोइफी पर 11-6, 11-6, 11-2 से जीत हासिल की। कुश कुमार ने मिस्र के ही यूसुफ सोलीमान को 11-7, 11-6, 10-12, 11-9 से हराया।
इसी तरह वेलावन ने इंग्लैंड के चार्ली ली को 11-3, 11-1, 7-11, 5-11, 11-5 से दोयम साबित किया।
टीम के कोच साइरस पोंचा ने कहा,‘मैं 10वें साल ब्रिटिश ओपन में आया हूं और यह पहली बार हुआ है कि हमारे पांच खिलाड़ी एक साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। यह हमारे लिए बहुत बड़ी सफलता है। उम्मीद है कि हम इसे अगले दिन भी जारी रखेंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, January 4, 2013, 19:16