Last Updated: Thursday, October 27, 2011, 05:46
कराची : लंदन कोर्ट ने पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और एजेंट मजहर मजीद को स्पॉट फिक्सिंग मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है।
न्यायाधीश द्वारा साउथवार्क क्राउन कोर्ट में चल रही सुनवाई के संक्षिप्त ब्यौरा शुरू करने के बाद आमिर और मजहर को तीन और चार नवंबर के लिए समन भेजा गया है। स्पॉट फिक्सिंग सुनवाई के मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश ने लंदन कोर्ट ज्यूरी को आमिर और मजहर के फिक्सिंग में लिप्त होने की बात स्वीकार करने का निर्देश दिया था।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ 17 दिन से चल रही सुनवाई में ये दोनों पेश नहीं हुए हैं जिसमें सलमान बट और मोहम्मद आसिफ पर धोखाधड़ी और धन राशि स्वीकार और प्राप्त करने की साजिश के आरोप हैं। सूत्र ने कहा, ‘बट और आसिफ के वकील तथा अभियोजन पक्ष इनसे (आमिर और मजहर से) पूछताछ करना चाहते थे।’ इन दोनों ने अदालत में अपना लिखित बयान पहले ही पेश कर दिया है जिसमें इन्होंने फिक्सिंग स्कैंडल में भाग लेने का अपराध स्वीकार कर लिया है।
इससे पहले मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश ने लंदन कोर्ट में ज्यूरी को यह स्वीकार करने का निर्देश दिया है कि युवा गेंदबाज मोहम्मद आमिर और एजेंट मजहर मजीद फिक्सिंग में लिप्त थे। न्यायाधीश ने बुधवार को साउथवार्क क्राउन कोर्ट में सुनवाई के दौरान यह बात कही। न्यायाधीश कूके ने ज्यूरी से कहा, ‘आप इस आधार पर आगे बढ़ सकते हैं कि मजीद और आमिर लार्ड्स पर स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त थे क्योंकि सभी पक्ष इस बात पर सहमत हैं।’
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 27, 2011, 11:16