Last Updated: Thursday, October 27, 2011, 07:37
लंदन : ब्रिटिश मीडिया ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को भारत के हाथों 0-5 से मिली करारी शिकस्त की आलोचना करते हुए कहा कि उनके खिलाड़ियों में महेंद्र सिंह धोनी के धुरंधरों के खिलाफ तकनीक और जज्बे की कमी दिखाई दी।
‘डेली मिरर’ ने शीषर्क दिया, ‘इंग्लैंड ने अपना शर्मनाक प्रदर्शन आखिरी मैच के लिए बचाकर रखा था। एलिस्टेयर कुक की टीम ने इतना खराब प्रदर्शन किया और उसे भारत से 0-5 से वाइटवाश का सामना करना पड़ा।’ टैबलायड ने लिखा, ‘इंग्लैंड की टीम के उप महाद्वीप में एक दिवसीय क्रिकेट में इतने खराब प्रदर्शन के बाद, उसके लिए मुंह छिपाने के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता। जिस तरह से एलिस्टेयर कुक की टीम हारी, वह काफी निराशाजनक था।’
भारत ने 25 अक्टूबर को कोलकाता में इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 95 रन की जीत दर्ज करते हुए श्रृंखला 5-0 से अपने नाम की। ‘डेली मेल’ ने लिखा, ‘इंग्लैंड ने इतना खराब प्रदर्शन अंत के लिए बचाकर रखा था और भारत ने अपनी सरजमीं पर 5-0 से शानदार जीत दर्ज की।’
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 27, 2011, 13:07