ब्रिटेन की महारानी की पोती ओलंपिक टीम में

ब्रिटेन की महारानी की पोती ओलंपिक टीम में

लंदन : क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की पोती जारा फिलिप को लंदन ओलंपिक में भाग लेने वाली ब्रिटिश टीम में चुना गया है। ब्रिटिश घुड़सवारी फेडरेशन ने यह जानकारी दी। 31 वर्षीय जारा ने पिछले कुछ दिनों में बेहतरीन प्रदर्शन कर ओलंपिक टीम में जगह बनाई। उसने पिछले सप्ताह ब्रैमहम में अपने घोड़े हाई किंगडम के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

जारा ने कल एक बयान में कहा, यह अवसर मिलना शानदार है। मैं बहुत खुश हूं और ओलंपिक के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। जारा यह कारनामा करके अपने माता पिता के नक्शे कदम पर चल रही हैं। उनकी मां प्रिंसिस एनी और पिता कैप्टर मार्क फिलिप भी ओलंपिक्स में ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 12, 2012, 10:42

comments powered by Disqus