ब्रिटेन में राजनीतिक शरण कतई नहीं: मो. आसिफ

ब्रिटेन में राजनीतिक शरण कतई नहीं: मो. आसिफ

ब्रिटेन में राजनीतिक शरण कतई नहीं: मो. आसिफ कराची : स्पॉट फिक्सिंग मामले में जेल की सजा काट चुके पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है कि वह ब्रिटेन में राजनीतिक शरण लेना चाहता है।

आसिफ ने ‘जियो न्यूज’ से कहा, ‘मैं खुद को फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। इसके अलावा स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में मेरे अभियोजन के खिलाफ अपील दायर करने की भी तैयारी कर रहा हूं।’ आसिफ को 12 महीने की जेल के बाद पिछले महीने कैंटरबरी की जेल से रिहा किया गया था। वह तभी से लंदन में है और अपील दायर करने में अपने वकीलों की मदद कर रहे हैं। उसने कहा कि वह इस मामले से अपना नाम निकालना चाहता है।

उसने कहा, ‘ब्रिटेन में राजनीतिक शरण लेने का सवाल ही नहीं उठता। पाकिस्तान से भागने वाले शरण तलाशते हैं। मैं जल्दी से जल्दी पाकिस्तान लौटना चाहता हूं और देश के लिए खेलना चाहता हूं।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 6, 2012, 12:11

comments powered by Disqus