ब्रिसबेन में 110 रनों से हारी टीम इंडिया - Zee News हिंदी

ब्रिसबेन में 110 रनों से हारी टीम इंडिया

ज़ी न्यूज ब्यूरो/ एजेंसी




ब्रिस्बेन: पिछले तीन मैचों में से दो में लगातार जीत और एक में टाई से उत्साहित टीम इंडिया ब्रिसबेन में पूरी तरह ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के 288 रनों के जवाब में लक्ष्य का पीछ करते हुए पूरी भारतीय टीम 178 रन ही बना सकी। शुरु से लड़खड़ाती गई भारतीय बल्लेबाजी में कोई दम नहीं दिखा। भारत की खराब शुरुआत और बाद में मध्यक्रम के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी रहा।

 

रविवार को खेले गए सातवें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 110 रनों से हराने साथ ही इस मुकाबले में बोनस अंक भी हासिल किया और वह अंक तालिका में एक बार फिर शीर्ष स्थान पर पहुंच गया। ऑस्ट्रेलिया के पांच मैचों में अब 14 अंक हो गए हैं जबकि भारतीय टीम (10 अंक) दूसरे स्थान पर खिसक गई है।

 

ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 288 रन बनाये थे जिसके जवाब में भारतीय टीम 43.3 ओवर में 178 रन पर सिमट गई। इस तरह भारतीय टीम लक्ष्य से 110 रन पीछे रह गई।

 

सिर्फ रैना ने  28 और  कप्तान धोनी ने सर्वाधिक 56 रनों की पारी खेली। इरफान पठान और विनय कुमार भी खास नहीं कर पाए। अमेश यादव और जहार खान अंत तक नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हेलफेनहॉस ने 5 और ब्रेट ली ने 3 विकेट लिए। हिलफेनहॉस को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच चुना गया'।

 

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कुल रन संख्या में अभी आठ रन ही जुड़े थे कि गम्भीर, ब्रेट ली की गेंद पर विकेट कीपर मैथ्यू वेड को कैच थमा बैठे।

 

इसके बाद तेंदुलकर भी अपना धर्य खो बैठे और तीन रन के निजी योग पर बेन हिल्फेनहास की गेंद पर जेवियर डोर्थी के हाथों लपके गए।

 

इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए जिसमें माइकल हसी के सबसे अधिक 59 रन शामिल है।

 

आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आस्ट्रेलिया की ओर से पारी की शुरुआत करने आए वेड और डेविड वार्नर ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।

 

दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। वार्नर को 43 रन के निजी योग पर इरफान पठान ने तेंदुलकर के हाथों कैच कराया। वार्नर ने 46 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया।

 

चोटिल माइकल क्लार्क की जगह कप्तानी कर रहे रिकी पोंटिंग का खराब फॉर्म मौजूदा श्रृंखला के इस मुकाबले में भी जारी रहा। पोंटिंग सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें जहीर खान ने पठान के हाथों कैच कराया।

 

अच्छे लय में दिख रहे वेड भी 45 रन के निजी योग पर रोहित शर्मा की गेंद पर उन्हीं को कैच थमाकर चलते बने। वेड ने 67 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। वेड ने पीटर फॉरेस्ट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 34 रन जोड़े।

 

एक समय 117 रन के कुल योग पर तीन विकेट गिरने के बाद माइकल और फॉरेस्ट ने पारी को सम्भाला और कुल स्कोर को 200 के पार ले गए। फॉरेस्ट और माइकल ने चौथे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की।

 

माइकल को पठान ने सुरेश रैना के हाथों कैच आउट कराया। आस्ट्रेलिया की ओर से माइकल चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। फॉरेस्ट को 52 रन के निजी योग पर पठान ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया।

 

हरफनमौला डेनियल क्रिस्टियन (30) और डेविड हसी (26) नाबाद लौटे। क्रिस्टियन और डेविड ने छठे विकेट के लिए नाबाद 65 रन जोड़े। क्रिस्टियन ने 18 गेंदों पर पांच चौके लगाए जबकि डेविड ने 20 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया। भारत की ओर से पठान तीन, जहीर और रोहित ने एक-एक विकेट झटका।  

First Published: Monday, February 20, 2012, 11:24

comments powered by Disqus