Last Updated: Monday, February 6, 2012, 05:26
पर्थ: भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले मध्यम गति के गेंदबाज बेन हिल्फेनहास चोटिल ब्रेट ली की जगह ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय टीम में शामिल होंगे। पैर की हड्डी टूटने के कारण ली त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।
हिल्फेनहास ने अपना अंतिम एकदिवसीय मुकाबला पांच नवम्बर, 2009 को भारत के खिलाफ हैदराबाद में खेला था। इसके बाद वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया' (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट ने राष्ट्रीय चयनसमिति के प्रमुख जॉन इनवेरैरिटी के हवाले से लिखा है, हिल्फेनहास चोटिल ली की जगह लेंगे।
हाल में भारत के साथ खेली गई श्रृंखला में हिल्फेनहास ने सबसे अधिक 27 विकेट झटके थे। हिल्फेनहास ने अब तक 15 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 18 विकेट झटके हैं। त्रिकोणीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला श्रीलंका से 10 फरवरी को है। आस्ट्रेलियाई टीम ने इस श्रृंखला में शानदार शुरुआत करते हुए अपना पहला मुकाबला भारत से जीत चुकी है।
उल्लेखनीय है कि 35 वर्षीय ली को शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे ट्वेंटी-20 मुकाबले के दौरान चोट लगी थी और उनके छह सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहने की सम्भावना है। ली का मार्च के मध्य में वेस्टइंडीज दौरे पर भी जाना संदिग्ध है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 6, 2012, 10:56