भज्जी ने श्रीसंत को थप्पड़ मारा था : नानावटी

भज्जी ने श्रीसंत को थप्पड़ मारा था : नानावटी

भज्जी ने श्रीसंत को थप्पड़ मारा था : नानावटी नई दिल्ली : ‘स्लैपगेट’ जांच के अध्यक्ष रहे न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) सुधीर नानावटी ने शुक्रवार को एस श्रीसंत के उस दावे को खारिज किया जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें 2008 आईपीएल में हरभजन सिंह ने कोहनी मारी थी।

नानावटी ने कहा कि श्रीसंत को निश्चित रूप से तब भारतीय टीम के साथी हरभजन ने थप्पड़ मारा था।

बीसीसीआई द्वारा इस ‘स्लैपगेट’ घटना की जांच के लिये नियुक्त नानावटी ने कहा कि श्रीसंत ने किसी तरह से उकसाया नहीं था और हरभजन ने दूसरी बार भी उसे थप्पड़ मारने की कोशिश की थी लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक दिया था।

नानावटी ने कहा, ‘वीडियो फुटेज में मैंने हरभजन को दायें हाथ से श्रीसंत को उसके चेहरे के दायें हिस्से पर थप्पड़ मारते देखा था। यह बिलकुल साफ था, यह वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता था।’

नानावटी ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘उसने (हरभजन ने) मेरे सामने स्वीकार किया था, हां तमाचा मारा गया था। बीसीसीआई कार्यालय में वीडियो फुटेज देखकर मेरी पहली प्रतिक्रिया यही थी कि मैं हैरान हो गया था। वीडियो में मैंने देखा था कि हरभजन ने उसे एक थप्पड़ मारा और वह दोबारा उसे मारने के लिये आया लेकिन दो सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक दिया।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, April 12, 2013, 18:39

comments powered by Disqus