Last Updated: Monday, July 8, 2013, 14:06

दुबई : भारतीय क्रिकेट टीम जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एक पायदान के फायदे से इंग्लैंड को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गयी जबकि दक्षिण अफ्रीका ने चैम्पियनशिप तालिका में सालाना अपडेट के बाद अपना शीर्ष स्थान मजबूत कर लिया है।
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अपनी पिछली दो टेस्ट श्रृंखला जीत ली थी, लेकिन इसके बावजूद वह अन्य हालिया श्रृंखलाओं विशेषकर पाकिस्तान से 0-3 से हार, दक्षिण अफ्रीका से 0-2 से हार और आठवीं रैंकिंग पर काबिज न्यूजीलैंड के खिलाफ ड्रा से अनिरंतर प्रदर्शन के कारण महेंद्र सिंह धोनी की टीम से पिछड़ रही है।
हालांकि एलिस्टेयर कुक की टीम अपना दूसरा स्थान आगामी एशेज श्रृंखला में जीत से हासिल कर सकती है जो नाटिघंम में ट्रेंट ब्रिज में 10 जुलाई से शुरू होगी। इंग्लैंड को दोबारा दूसरे स्थान पर आने के लिये इसमें 3-0 या इससे बेहतर अंतर से जीत दर्ज करनी होगी।
प्रोटियाज को सात अंक रेटिंग अंक मिले हैं, जिससे उनके 135 अंक हो गये हैं और वह दूसरी रैंकिंग पर काबिज भारत से 19 रेटिंग अंक आगे है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 8, 2013, 14:06