Last Updated: Tuesday, March 26, 2013, 13:38

दुबई : भारत को आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में तीसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ेगा क्योंकि इंग्लैंड ने आकलैंड में आज न्यूजीलैंड से तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच ड्रा कराकर अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा।
भारत को दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिये आस्ट्रेलिया से दिल्ली टेस्ट मैच में जीत के अलावा आकलैंड में न्यूजीलैंड की जीत की दुआ भी करनी थी। यदि न्यूजीलैंड यह मैच जीतकर श्रृंखला 1-0 से अपने नाम करता तो भारत को रैंकिंग में एक अप्रैल तक समयसीमा तक दूसरे स्थान पर रहने के लिये 350,000 डालर मिलते।
भारत तीसरे स्थान पर रहा और उसे अब 250,000 डालर मिलेंगे जबकि आस्ट्रेलिया को चौथे स्थान पर रहने के लिये 150,000 डालर की धनराशि हासिल होगी। भारत ने आस्ट्रेलिया को 4-0 से वाइटवाश करके सात रैंकिंग अंक हासिल किये और सत्र के आखिर में उसके कुल अंकों की संख्या 112 पर पहुंच गयी।
इंग्लैंड को सीरीज ड्रा कराने से चार अंक का नुकसान हुआ। दक्षिण अफ्रीका 128 अंक लेकर पहले ही एक अप्रैल की समयसीमा तक नंबर एक की रैंकिंग और 450,000 डालर की पुरस्कार राशि सुनिश्चित कर चुका था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 26, 2013, 13:38