Last Updated: Friday, January 25, 2013, 19:51

धर्मशाला : भारतीय टीम प्रबंधन ने अब तक कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए कवर खिलाड़ी की मांग नहीं है, जिन्हें मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे से पहले अंगूठे में चोट लग गई थी जिससे उनके यहां रविवार को होने वाले अंतिम मैच में खेलने की संभावना बढ़ गयी है। बल्कि भारतीय कप्तान ने फुटबाल सत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे यह संदेह भी खत्म हो गया कि वह अंतिम वनडे में नहीं खेलेंगे।
इंग्लिश टीम ने आज अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया। धोनी के पिछले अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गयी थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने चौथे वनडे में टीम का नेतृत्व किया। भारतीय कप्तान के इस महीने के शुरू में पाकिस्तान के खिलाफ नई दिल्ली में हुए तीसरे वनडे में भी खेलने पर संदेह था, जिसके बाद दिनेश कार्तिक को कवर के तौर पर बुलाया गया था। लेकिन कप्तान ने सिर्फ टीम की अगुवाई नहीं की बल्कि उन्हें मैन आफ द मैच से भी नवाजा गया। लंबे समय बाद भारतीय खिलाड़ी अभ्यास सत्र के दौरान खुश दिख रहे थे।
रोहित शर्मा इस तरह के बड़े अभ्यास सत्र का लुत्फ नहीं उठाते लेकिन वह सबसे ज्यादा लुत्फ उठा रहे थे, मोहाली में शीर्ष क्रम में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद यह जायज भी है। इस दौरान विराट कोहली को फुटबाल लग गई, वह थोड़ी देर के लिए बाहर गए लेकिन फिर लौट आए। उम्मीद है कि पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी लेकिन क्यूरेटर सुनील चौहान ने इसे ‘स्पोर्टिंग विकेट’ करार दिया। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 25, 2013, 19:51