भारत-इंग्लैंड में ट्वेंटी-20 का मैच आज - Zee News हिंदी

भारत-इंग्लैंड में ट्वेंटी-20 का मैच आज

कोलकाता : वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 5-0 से पछाड़ने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद है।  उसका लक्ष्य ईडन गार्डन्स पर शनिवार को होनेवाले एकमात्र ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेहमान टीम को हराकर दौरे का अंत जीत से खत्म करना होगा ।

 

 

भारत को इंग्लैंड के दौरे पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों में पराजय का मुंह देखना पड़ा था लेकिन महेंद्र सिंह धोनी के धुरंधरां ने इसी टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज में शानदार वापसी करते हुए वनडे में 5-0 से जीत दर्ज की।

 

भारत ने खेल के सभी विभागों में दबदबा बनाया जिसमें जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के क्रिकेटरों को घुटने टेकने में अपनी भूमिका निभायी।

 

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भले ही इंग्लैंड की टीम शीर्ष पर हो लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि अगर वे भारत में सम्मान बचाने के लिये अंतिम मौके को नहीं भुना पाये तो यह मायने नहीं रखेगा।

 

लेकिन भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे से वापस लौटने के बाद एक मिशन पर है और कप्तान धोनी इसे बदला चुकता करने की सीरीज नहीं मान रहे हैं । वनडे विश्व चैम्पियन टीम को खुद को साबित करना था और उन्होंने इंग्लैंड को वापसी का कोई मौका नहीं देकर इसे शानदार तरीके से पूरा किया । इस तरह इंग्लैंड का यहां रिकार्ड अब और भी निराशाजनक हो गया है जिसमें उसने पिछले 17 मैच में केवल एक में जीत दर्ज की है ।

 

धोनी इस सीरीज में आउट नहीं हुए, उन्होंने फिनिशर की भूमिका पर खरे उतरते हुए पिछली चार पारियों में कुल नाबाद 212 रन जोड़े ।

 

भारतीय स्टार गौतम गंभीर ने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वह अपनी शादी के कारण टी-20 मैच नहीं खेल पायेंगे ।
इंग्लैंड की टीम में नंबर एक टी20 बल्लेबाज इयोन मोर्गन शामिल नहीं होंगे और नियमित कप्तान स्टुअर्ट ब्राड भी इसमें नहीं खेल पायेंगे जिससे टीम थोड़ी कमजोर हो जायेगी । आफ स्पिनर ग्रीम स्वान टीम की कप्तानी संभालेंगे । उनके स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन के अंगूठे में फ्रेक्चर से इंग्लिश थिंक टैंक के लिये हालत और खराब हो गयी।

 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

 

भारतीय क्रिकेट टीम

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर) , सुरेश रैना, अजिंक्या रहाणे, विराट कोहली, यूसुफ पठान, रविंदर जडेजा, आर अश्श्विन, प्रवीण कुमार, विनय कुमार, मनोज तिवारी, वरूण आरोन, रोबिन उथप्पा, राहुल शर्मा और एस अरविंद ।
इंग्लैंड  क्रिकेट टीम

ग्रीम स्वान (कप्तान) , क्रेग किस्वेटर (विकेटकीपर):, एलेक्स हेल्स, केविन पीटरसन, रवि बोपारा, जोनाथन बेयरस्टो, समित पटेल, टिम ब्रेसनन, स्काट ब्रोथविक, स्टुअर्ट मीकर, स्टीवन फिन, ग्राहम ओनियंस और जोस बटलर।  मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे शुरू होगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 29, 2011, 08:16

comments powered by Disqus