भारत- इंग्लैंड वनडे में डीआरएस नहीं - Zee News हिंदी

भारत- इंग्लैंड वनडे में डीआरएस नहीं



नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला डीआरएस के बिना खेली जाएगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई हालिया इंग्लैंड दौरे पर हॉटस्पॉट तकनीक से जुड़े विवादों से नाखुश है.

बीसीसीआई और आईसीसी के बीच समझौते के तहत इंग्लैंड दौरे पर डीआरएस के इस्तेमाल में हॉटस्पॉट अनिवार्य बना दिया गया था जबकि बाल ट्रैकिंग तकनीक वैकल्पिक थी.

 

बीसीसीआई के सचिव संजय जगदाले ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘भारत और इंग्लैंड के बीच 14 से 29 अक्तूबर तक होने वाली पांच मैचों की वनडे श्रृंखला और टी-20 मैच में डीआरएस का इस्तेमाल नहीं होगा.’  वहीं आईसीसी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत- इंग्लैंड वनडे श्रृंखला में डीआरएस का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा क्योंकि कंपनी ने उपकरण उपलब्ध नहीं कराए हैं.

 

हॉटस्पॉट तकनीक के डेवलपर और आपूर्तिकर्ता ने अपने इंफ्रा-रेड कैमरे इस श्रृंखला के लिये उपलब्ध नहीं कराये हैं.

आईसीसी की विज्ञप्ति में कहा गया  कि अंपायरों के फैसले की समीक्षा प्रणाली- डीआरएस के लिये इंफ्रा रेड कैमरे न्यूनतम अनिवार्यताओं में से है. चूंकि इस श्रृंखला में डीआरएस का इस्तेमाल नहीं हो रहा है लिहाजा अमीरात आईसीसी एलीट अंपायर के सदस्य साइमन टोफेल की भी जरूरत नहीं है एलीट पैनल के दूसरे अंपायर बिली बोडेन अंपायरिंग करेंगे. (एजेंसी)

First Published: Friday, October 7, 2011, 18:45

comments powered by Disqus