Last Updated: Tuesday, October 30, 2012, 12:23

मुंबई : ब्रेबॉर्न स्टेडियम में मंगलवार से खेले जा रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच में भारत 'ए' टीम ने इंग्लैंड एकादश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं।
युवराज सिह 27 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि मनोज तिवारी को अभी अपना खाता खोलना है। भारत 'ए' की ओर से पारी की शुरुआत अभिनव मुकुंद और मुरली विजय ने की।
विजय सात रन के निजी योग पर रन आउट हो गए। उन्हें टिम ब्रेस्नन ने रन आउट किया। अजिंक्य रहाणे के रूप में भारत 'ए' का दूसरा विकेट गिरा। रहाणे को चार रन के निजी योग पर ब्रेस्नन ने केविन पीटरसन के हाथों कैच कराया।
इसके बाद बेहतरीन लय में दिख रहे मुकुंद भी 73 रन के निजी योग पर पवेलियन लौट गए। मुकुंद को ग्रीम स्वान की गेंद पर इयन बेल ने कैच किया। इंग्लैंड एकादश की ओर से ब्रेस्नन और स्वान ने एक-एक विकेट झटका है। भारत 'ए' टीम की कमान सुरेश रैना सम्भाल रहे हैं जबकि इंग्लैंड एकादश की कमान एलिस्टर कुक के हाथों में है। इंग्लिश टीम चार टेस्ट और दो ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए सोमवार तड़के भारत पहुंची।
उल्लेखनीय है कि भारत 'ए' टीम में कोई भी स्पिनर शामिल नही है जिसे भारत की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
इससे पहले, बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना की कप्तानी वाली भारत `ए` टीम ने इंग्लैंड एकादश के खिलाफ ब्रेबॉर्न स्टेडियम में मंगलवार से खेले जा रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत `ए` टीम में रैना सहित युवराज सिंह, मुरली विजय, मनोज तिवारी और इरफान पठान जैसे धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं जबकि इंग्लैंड एकादश की कमान एलिस्टर कुक के हाथों में है। इंग्लिश टीम चार टेस्ट और दो ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए सोमवार तड़के भारत पहुंची। उल्लेखनीय है कि भारत `ए` टीम में कोई भी स्पिनर शामिल नही है जिसे भारत की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 30, 2012, 11:30