Last Updated: Thursday, September 19, 2013, 18:14
बेंगलुरु : मध्यक्रम के बल्लेबाज किर्क एडवर्ड्स के शतक की बदौलत बड़ा स्कोर खड़ा कर वेस्टइंडीज ए ने आज यहां तीसरे और आखिरी अनधिकृत एकदिवसीय मैच में भारत ए को 45 रन से हराकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। वेस्टइंडीज ए ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर 9 विकेट पर 312 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और फिर भारतीय टीम को 8 विकेट पर 267 रन ही बनाने दिए।
कैरेबियाई टीम की जीत के नायक एडवर्ड्स रहे जिन्होंने 104 गेंद में 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 104 रन बनाये। उनके अलावा लियोन जानसन ने 54 रन का योगदान दिया। भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 55 रन देकर पांच विकेट लिये लेकिन उनके प्रयास का भारत ए फायदा नहीं उठा पाया।
बल्लेबाजी में बाबा अपराजित (78) और कप्तान युवराज सिंह (61) ही कैरेबियाई गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाये। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी टूटते ही भारत ने दबाव में लगातार विकेट गंवाये। भारत ए ने पहला मैच 77 रन से जीता था लेकिन इसके बाद वेस्टइंडीज ने शानदार वापसी करके अगले दोनों मैच जीते जो चार दिवसीय मैचों की श्रृंखला से पहले उसके लिये मनोबल बढ़ाने वाली जीत साबित होगी। भारत ए की तरफ से केवल कप्तान युवराज सिंह ही इन मैचों में अपना प्रभाव छोड़कर राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिये दावा मजबूत कर पाये। इन दोनों टीमों के बीच 25 सितंबर से मैसूर में पहला अनधिकृत टेस्ट मैच शुरू होगा लेकिन युवराज उसमें भारत ए टीम का हिस्सा नहीं हैं।
युवराज ने युवा अपराजित के साथ यहां से शतकीय साझेदारी निभायी। जब तक ये दोनों क्रीज पर थे भारत मैच में बना हुआ था। दोनों ने अपेक्षित तेजी से रन बनाए थे। युवराज के आउट होने से यह साझेदारी टूटी। वह 30वें ओवर में एशले नुर्स की लेंथ का सही अनुमान नहीं लगा पाए और बोल्ड हो गए। भारत ए के कप्तान ने अपनी पारी में 59 गेंद खेली तथा चार चौके और तीन छक्के लगाए। अपराजित भी तीन ओवर बाद वीरासामी पेरामुल (55 रन देकर तीन विकेट) की गेंद की तेजी का अनुमान लगाने में नाकाम रहे और बोल्ड होकर पवेलियन लौटे।
उन्होंने 96 गेंद खेली तथा छह चौके और एक छक्का लगाया। भारत के पास अब भी केदार जाधव (17) और यूसुफ पठान (18) जैसे बल्लेबाज थे लेकिन इन दोनों ने निराश किया। तेज गेंदबाज मिगुएल कमिन्स (46 रन देकर दो विकेट) ने इनकी पारी लंबी नहीं खिंचने दी। जब पठान आउट हुए तो भारत को जीत के लिये 85 रन की दरकार थी और उसके पुछल्ले बल्लेबाज क्रीज पर उतर चुके थे। निचले क्रम के बल्लेबाजों में से आर विनयकुमार ने नाबाद 37 रन बनाकर हार का अंतर कम किया।
इससे पहले वेस्टइंडीज के लिये सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर (28) और कप्तान कीरेन पावेल (40) ने पहले विकेट के लिये 74 रन साझेदारी की। एडवर्ड्स ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की और इस बीच जोनाथन कार्टर (35) और लियोन जानसन के साथ क्रमश: 66 और 93 रन की साझेदारियां भी की। वह 49वें ओवर में उनादकट को कट लगाने के प्रयास में चूके और आउट हो गए।
भारतीय गेंदबाजों में उनादकट को छोड़कर कोई भी प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाया। बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम को दो जबकि विनयकुमार और अपराजित को एक एक विकेट मिला। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई कैरेबियाई टीम को फ्लेचर और पावेल ने अच्छी शुरूआत दिलायी। नदीम ने इन दोनों को पवेलियन भेजा। पावेल ने स्लिप में उथप्पा को कैच थमाया जबकि फ्लेचर पगबाधा आउट हुए। बाद में एडवर्ड्स, कार्टर और जानसन ने पारी को अच्छी तरह से आगे बढ़ाया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 19, 2013, 18:14