भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच 22 फरवरी से

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच 22 फरवरी से

पर्थ : ऑस्ट्रेलिया अगले महीने के अपने बहु प्रतीक्षित भारत दौरे के लिए गुरुवार को टीम घोषित करेगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान में कहा, ‘भारतीय दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की घोषणा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉन इनवेरारिटी पर्थ में करेंगे।’

चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला 22 फरवरी से शुरू होगी। इसके मैच चेन्नई, हैदराबाद, मोहाली और दिल्ली में खेले जाएंगे। टेस्ट मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है- पहला टेस्ट मैच, 22 से 26 फरवरी, चेन्नई में। दूसरा टेस्ट मैच, दो से छह मार्च, हैदराबाद में। तीसरा टेस्ट मैच, 14 से 18 मार्च, मोहाली में और चौथा टेस्ट मैच, 22 से 26 मार्च, दिल्ली में। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 30, 2013, 13:33

comments powered by Disqus