Last Updated: Saturday, January 7, 2012, 08:32
सिडनी : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला में भले ही अब तक एकतरफा मुकाबले देखने को मिला हो और महेंद्र सिंह धोनी की टीम इंडिया पहले दो मैच हार गई हो लेकिन नवीनतम रेटिंग्स के मुताबिक इसे एशेज श्रृंखला से अधिक दर्शक मिले हैं।
पिछले साल एशेज के मुकाबले इस साल टेलीविजन दर्शकों की संख्या में 30 प्रतिशत से अधिक इजाफा हुआ है। यह इस बात का संकेत है कि अब एशेज ऑस्ट्रेलिया की सबसे अधिक देखी जाने वाली क्रिकेट श्रृंखला नहीं है। प्रसारणकर्ता चैनल नाइन ने अब तक दो टेस्ट के दौरान 14 लाख 92 हजार की औसत राष्ट्रीय रेटिंग हासिल की है जबकि पिछले साल एशेज के दौरान यह औसत 11 लाख 44 हजार था।
चैनल नाइन के खेल प्रमुख स्टीव क्राउले ने कहा कि अब ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी भारत है। क्राउले ने ‘डेली टेलीग्राफ’ से कहा, ‘भारत अब हमारा मुख्य प्रतिद्वंद्वी है। एशेज वापसी कर सकती है, विशेषकर तब जब इंग्लैंड दुनिया की नंबर एक टीम बना रहे लेकिन फिलहाल साक्ष्य दर्शातें हैं कि आस्ट्रेलियाई दर्शकों के लिए भारत आगे है।’ (
एजेंसी)
First Published: Saturday, January 7, 2012, 14:25