भारत का दौरा शानदार रहा : कुक

भारत का दौरा शानदार रहा : कुक

भारत का दौरा शानदार रहा : कुक धर्मशाला : इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने रविवार को यहां भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम वनडे में सात विकेट की जीत के बाद कहा कि वनडे श्रृंखला 2-3 से गंवाने के बावजूद वे इस दौरे से काफी सकारात्मक चीजें लेकर जा रहे हैं।

कुक ने आज मिली जीत का श्रेय टीम प्रयास को दिया। उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छी जीत थी। टास जीतना अच्छा रहा लेकिन हमारे गेंदबाजों ने सचमुच अच्छी गेंदबाजी की। (टिम) ब्रेसनन और (स्टीवन) फिन को आज शुरू में ही सफलता मिल गयी। हमारे शीर्ष चार खिलाड़ियों ने रन बनाये और इयान बेल ने शानदार शतकीय पारी खेली।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज पिच का बर्ताव बदलता रहा इसलिये विकेट हाथ में रखकर डटे रहना महत्वपूर्ण था। नये नियमों के साथ यह अहम है।’’ कुक ने कहा, ‘‘हम इस श्रृंखला से काफी सकारात्मक चीजें लेकर जा रहे हैं। भारत में तीन महीने का दौरा शानदार रहा।’’

बेल ने नाबाद 113 रन की शतकीय पारी खेली, जिससे उन्हें मैन आफ द मैच से नवाजा गया। उन्होंने इस जीत के लिये इंग्लैंड के गेंदबाजों को श्रेय दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे गेंदबाजों ने जीत का आगाज किया लेकिन 220 रन के करीब का स्कोर पीछा करने के लिये अच्छा था। मुझे सचमुच बल्लेबाजी शुरू करने में मजा आया और उम्मीद है कि मैं इसे भविष्य में भी जारी रखूंगा।’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 27, 2013, 20:39

comments powered by Disqus