Last Updated: Tuesday, December 27, 2011, 11:23
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर ब्रेड हैडिन ने कहा कि पहले क्रिकेट टेस्ट में भारत का पलड़ा थोड़ा भारी है लेकिन कल उनकी टीम पहले सत्र में मेहमान बल्लेबाजों पर दबाव डालकर पासा पलटने की कोशिश करेगी।
हैडिन ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘नई गेंद के लिए अब भी 15 ओवर बाकी हैं। अगर अब हम रन रोककर कुछ दबाव बना पाते हैं और कुछ अच्छे ओवर फेंकते हैं तो मुझे लगता है कि हम मध्यक्रम को ध्वस्त कर पाएंगे।’ वीरेंद्र सहवाग को 58 रन के स्कोर पर जीवदान देने वाले हैडिन ने कहा, ‘भारत भले ही मैच में हमसे कुछ बेहतर स्थिति में हो लेकिन कल अगर हम पहले सत्र में अच्छी शुरूआत करते हैं तो मौका बराबरी का होगा।’
ऑस्ट्रेलिया के 333 रन के जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में तीन विकेट पर 214 रन बनाए और मेजबान टीम दुर्भाग्यशाली रही कि उसे राहुल द्रविड़ का विकेट नहीं मिला जो पीटर सिडल की गेंद पर बोल्ड हो गए थे लेकिन यह नोबल निकली। हैडिन ने कहा, ‘उस नोबाल के बाद उसकी रफ्तार पांच किमी प्रति घंटा बढ़ गई थी। ऐसा लग रहा था कि वह बे ऐसा स्थान जहां पर विक्टोरिया क्रिकेट के समर्थक इकट्ठे होते हैं में तैयारी कर रहा था।’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 27, 2011, 16:53