Last Updated: Wednesday, January 16, 2013, 13:50
कराची : पीएचएफ अध्यक्ष कासिम जिया ने उम्मीद जताई है कि भारत और पाकिस्तान के बीच ताजा तनाव के बावजूद दोनों देशों के बीच आगामी द्विपक्षीय हाकी श्रृंखला पर आंच नहीं आयेगी ।
नियंत्रण रेखा पर तनाव के कारण हाकी इंडिया लीग से नौ पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वापिस भेज दिया गया ।
भारत और पाकिस्तान को मार्च अप्रैल में द्विपक्षीय श्रृंखला खेलनी है । जिया ने उम्मीद जताई कि अगले कुछ दिन में हालात सामान्य हो जायेंगे ।
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि दोनों देशों के हाकी संबंध सामान्य रहेंगे और द्विपक्षीय श्रृंखला निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी । जिया ने हालांकि कहा कि भारत पाक संबंधों के मामले में कुछ भी निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता ।
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले तक सब ठीक था । हमारी क्रिकेट टीम वहां गई और बिना किसी दिक्कत के लौटी भी । हमारे हाकी खिलाड़ियों को भी वीजा मिल गए लेकिन अब हालात दीगर है । उम्मीद है कि सब ठीक हो जायेगा । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 16, 2013, 13:50