भारत का विम्बलडन अभियान हुआ खत्म

भारत का विम्बलडन अभियान हुआ खत्म

लंदन : टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना का विम्बलडन की मिश्रित युगल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में हारने से इस टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय अभियान भी खत्म हो गया। सानिया और रोमानिया के होरिया टेकाउ को बीती रात मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में कनाडा के डेनियल नेस्टर और फ्रांस की क्रिस्टिन म्लादेनोविच से 6-7, 5-7, 6-7, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा।

नेस्टर क्रिस्टिना के खिलाफ इस मुकाबले में दोनों सेट टाई ब्रेकर रहे, लेकिन दूसरे टाई ब्रेकर में सानिया ने कई ‘अनफोर्स्ड एरर’ कीं जिससे उन्हें मैच गंवाना पड़ा। बोपन्ना और चीन की उनकी जोड़ीदार ज्यंग जेय को क्वार्टरफाइनल में हालैंड के जीन जूलियन रोजर और रूस की वेरा दुशेविना से तीन सेट तक चले मुकाबले में शिकस्त मिली। हालैंड-रूसी की जोड़ी ने भारतीय-चीनी जोड़ी को 6-3, 3-6, 6-3 से पराजित किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 5, 2013, 18:46

comments powered by Disqus