भारत की अंडर-19 टीम ट्राई सीरीज के फाइनल में

भारत की अंडर-19 टीम ट्राई सीरीज के फाइनल में

भारत की अंडर-19 टीम ट्राई सीरीज के फाइनल में 	डारविन : भारत ने ऑल राउंड खेल दिखाते हुए आज यहां ऑस्ट्रेलिया पर सात विकेट की आसान जीत से अंडर-19 त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला के फाइनल में प्रवेश किया। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया को निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 191 रन पर रोक दिया। इसके बाद भारत ने यह लक्ष्य 45.4 ओवर में हासिल कर लिया।

आमिर गनी (25 रन देकर तीन विकेट) भारतीय टीम के सबसे प्रभावशाली गेंदबाज रहे जबकि कप्तान विजय जोल (64) और अखिल हेरवादकर (60) ने मरार ओवल में बल्लेबाजी में मुख्य योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज अंकुश बेन्स ने 20 रन बनाये जबकि संजू सैमसन 24 और मोहम्मद सैफ 21 रन बनाकर नाबाद रहे।

इस हार से मेजबान ऑस्ट्रेलिया की फाइनल में प्रवेश करने की उम्मीद को करारा झटका लगा। भारत ने इस तरह बिना मैच गंवाये टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शार्ट (34) और टाम लीवर (23) ने सतर्क शुरूआत की। गनी की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। निचले क्रम में जेक डोरान (52 गेंद में 41 रन) और कैम वालेंटे (25 गेंद में 28 रन) ने योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस तरह 50 ओवर में छह विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आराम से तीन विकेट पर 192 रन बनाकर जीत दर्ज की। आस्ट्रेलिया के लिये गेंदबाज मैट फोटिया (34 रन देकर दो विकेट) और शार्ट (10 रन देकर एक विकेट) ने विकेट चटकाये।

भारत अंक तालिका में शीर्ष पर है जबकि आस्ट्रेलिया अच्छी रन गति से तीसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड से उपर दूसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड बुधवार को श्रृंखला के अंतिम राउंड मैच में भारत से खेलेगा, उसके पास आस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ने का मौका होगा। फाइनल मैच यहां शुक्रवार को होगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 8, 2013, 18:13

comments powered by Disqus