भारत की खिताबी हैट्रिक की डालमिया ने की सराहना--Dalmiya hails India`s hattrick of triumphs

भारत की खिताबी हैट्रिक की डालमिया ने की सराहना

भारत की खिताबी हैट्रिक की डालमिया ने की सराहनाकोलकाता : बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने आज भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में अजेय बढ़त हासिल करने पर बधाई दी। डालमिया ने इसे खिताबी हैट्रिक करार दिया। उन्होंने यहां जारी बयान में कहा, मैं भारतीय क्रिकेट टीम को विदेश में एक और सीरीज में जीत के लिये बधाई देता हूं।

उन्होंने कहा, असल में उन्होंने विदेशी पिचों पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है जो कि संतोष की बात है। यही नहीं यह दो महीने के अंदर खिताबी हैट्रिक की तरह है। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने कल जिम्बाब्वे को तीसरे एकदिवसीय मैच में सात विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल की। भारत की यह लगातार तीसरी खिताब जीत है। इससे पहले उसने आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी और वेस्टइंडीज में त्रिकोणीय एकदिवसीय टूर्नामेंट जीता। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 29, 2013, 20:58

comments powered by Disqus