भारत की टर्निंग पिचों से हमें कोई परेशानी नहीं: ऑस्ट्रेलियाई कोच--Arthur OK with India`s turning tracks

भारत की टर्निंग पिचों से हमें कोई परेशानी नहीं: ऑस्ट्रेलियाई कोच

भारत की टर्निंग पिचों से हमें कोई परेशानी नहीं: ऑस्ट्रेलियाई कोचमोहाली : आस्ट्रेलियाई कोच मिकी आर्थर यह शिकायत नहीं कर रहे हैं कि भारत ने टर्निंग पिचें बनायी हैं जिससे उनके कुछ खिलाड़ियों की स्पिन के खिलाफ कमजोरी का ‘खुलासा’ हो गया। आर्थर को लगता है कि मेजबान देश को अपनी मजबूत पक्षों के मुफीद ही पिचें तैयार करनी चाहिए। आस्ट्रेलियाई टीम चेन्नई और हैदराबाद में मिली हार से चार मैचों की श्रृंखला में 0 . 2 से पिछड़ रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बहुत निराशा होगी, अगर हम भारत आयें और भारत अपनी परिस्थितियों के अनुकूल टर्निंग पिच नहीं बनाये। उप महाद्वीप के हालात हमारे कुछ खिलाड़ियों के लिये काफी चुनौतीपूर्ण होते हैं और अब उन्हें पता चल गया है कि यहां पर कितनी मुश्किल होती है। इसी तरह जब भारतीय टीम आस्टेलिया का दौरा करती है तो भी ऐसा ही होगा। यही विश्व क्रिकेट है। ’’ आस्ट्रेलियाई कोच ने कहा, ‘‘हमने अभी तक इस दौरे से काफी चीजें सीखी हैं, हमारे कुछ खिलाड़ी यहां पहली बार आये हैं। आपको कह सकते हो कि हमारे कुछ बल्लेबाजों की टर्निंग गेंद के खिलाफ कमजोरी उजागर हो गयी। यह उनके लिये असामान्य नहीं है। चेन्नई और हैदराबाद में भी ऐसा ही हुआ। मुझे उम्मीद है कि उन्हें इस अनुभव से फायदा मिलेगा।’’
आर्थर ने कहा कि अगर उन्हें टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक टीम बनने की उम्मीदों को बरकरार रखना है तो उनके खिलाड़ियों को विदेशी सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन करना सीखना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि नंबर एक टीम बनने के लिये मुख्य चीज यही है कि आपको घरेलू हालात से बाहर (विदेशों) में जीत दर्ज करना सीखना होगा। अगर आप घरेलू सरजमीं पर जीत दर्ज करते हो, यह ठीक है क्योंकि ज्यादातर टीमें ऐसा करती हैं। शीर्ष चार.पांच टीमें ऐसा करती हैं। लेकिन विदेशी सरजमीं पर जीतना ही मायने रखता है, इसी में आपको बेहतर होना होगा। ’’ आर्थर ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया कि उनकी टीम ने दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच मिले हफ्ते भर के ब्रेक को सहजता से लिया क्योंकि उनके कुछ खिलाड़ी बास्केटबाल खेल रहे थे जबकि अन्य चिड़ियाघर और अन्य स्थलों में घूमने गये थे।

उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, बिलकुल नहीं (हमें इसे आराम से नहीं ले रहे हैं)। हमने यहां आने से पहले हैदराबाद में पांच दिन ट्रैक पर ट्रेनिंग की थी। हमने यहां खिलाड़ियों को मानसिक रूप से तरोताजा होने के लिये दो दिन का आराम दिया। हमने कल और आज ट्रेनिंग की। अगले टेस्ट से पहले हमारे दो ट्रेनिंग सत्र हैं। हम हर तरीके से तैयारी करेंगे।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, March 11, 2013, 18:29

comments powered by Disqus