Last Updated: Friday, August 2, 2013, 15:46

बुलावायो: लगातार चार मैचों में एकतरफा जीत के बाद शनिवार यानी तीन अगस्त को पांचवें और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे का सूपड़ा साफ करने की कोशिश में जुटी भारतीय टीम संयोजन में बदलाव कर सकती है ।
शानदार फार्म में चल रहे विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने जिम्बाब्वे को खेल के हर विभाग में हराया । जिम्बाब्वे को आखिरी मैच जीतने के लिये भी किसी चमत्कार की उम्मीद करनी होगी ।
श्रृंखला की शुरूआत में जिम्बाब्वे के कोच एंडी वालेर ने उम्मीद जताई थी उनकी टीम कम से कम एक मैच जरूर जीतेगी लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा ।
कोहली ने कहा कि हम सारे मैच जीतकर स्वदेश लौटना चाहेंगे । यदि हम रणनीति पर अमल कर सके तो नतीजा खुद ब खुद मिलेगा । जिम्बाब्वे का प्रदर्शन चारों मैचों में साधारण रहा है जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, तेज गेंदबाज उमेश यादव और आफ स्पिनर आर अश्विन के बिना खेल रही भारतीय टीम ने भी उसे नाकों चने चबवा दिये ।
कल चौथा मैच भारत ने नौ विकेट से जीता जिसमें पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने 26 रन देकर दो विकेट लिये । वह पहले ही वनडे में मैन आफ द मैच पुरस्कार जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी रहे ।
चेतेश्वर पुजारा का भी यह पहला वनडे था लेकिन वह सिर्फ 13 रन बना सके । हरफनमौला परवेज रसूल को कल के मैच में उतारा जा सकता है ।
अजिंक्य रहाणे ने पूरी श्रृंखला में एक भी मैच नहीं खेला है । टीम प्रबंधन किसी बल्लेबाज को आराम देकर उन्हें उतार सकता है । जिम्बाब्वे के लिये यह मैच खोयी प्रतिष्ठा हासिल करने का आखिरी मौका है । वे उम्मीद कर रहे होंगे कि वह चमत्कार कर गुजरें जिसकी कोच को उम्मीद है ।
बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सिंकदर राजा, एल्टन चिगुंबुरा और वुसी सिबांडा पर होगी । गेंदबाजों में ब्रायन विटोरी और प्रोस्पर उत्सेया से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी ।
टीमें : भारत ( विराट कोहली ) कप्तान , शिखर धवन, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, चेतेश्वर पुजारा, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, अजिंक्य रहाणे , रविंद्र जडेजा, अमित मिश्रा, परवेज रसूल, शमी अहमद, आर विनय कुमार, जयदेव उनादकट, मोहित शर्मा।
जिम्बाब्वे ( ब्रेंडन टेलर ) कप्तान , सिकंदर रजा, तेंडेइ चतारा, माइकल चिनोया, एल्टन चिगुंबुरा, ग्रीम क्रेमर, काइल जार्विस, टिमीसेन मारूमा, हैमिल्टन मसाकाजा, नत्साइ एमशांग्वे, टी मुतोंबजी, वुसिमुजी सिबांडा, प्रोस्पर उत्सेया, ब्रायन विटोरी, मैल्कम वालर, सीन विलियम्स । मैच का समय ( दोपहर 12.30 बजे से)। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 2, 2013, 15:46