भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी, न्यूजीलैंड को 12 रनों की बढ़त

भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी, न्यूजीलैंड को 12 रनों की बढ़त

भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी, न्यूजीलैंड को 12 रनों की बढ़तबेंगलुरू : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी श्रृंखला के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 365 रन बनाए थे। इस प्रकार मेहमान टीम को पहली पारी में 12 रनों की बढ़त मिल गई है। इससे पहले, भारत ने दूसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 283 रन बनाए थे। कल के नाबाद लौटे बल्लेबाज विराट कोहली (93) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (46) ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत की।

तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कोहली को 103 रनों के निजी योग पर पगबाधा आउट किया। कोहली ने 187 गेंदों पर शतक पूरा किया जिनमें 14 चौके और एक छक्का शामिल थे। कोहली के टेस्ट करियर का यह दूसरा शतक है। कोहली ने धोनी के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 122 रन जोड़े।

धोनी के रूप में भारत का सातवां विकेट गिरा। धौनी को 62 रन के निजी योग पर साउदी ने पगबाधा आउट किया। धोनी ने 94 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्के लगाए।

इसके बाद जहीर खान और प्रज्ञान ओझा कुछ खास नहीं कर सके। जहीर को सात रन के निजी योग जबकि ओझा को खाता खोले बगैर साउदी ने विकेट कीपर क्रूगन वान वैक के हाथों कैच कराया।

भारत का अंतिम विकेट उमेश यादव के रूप में गिरा, जिन्हें ट्रेंट बोल्ट ने चार रन के निजी योग पर बोल्ड किया। रविचंद्रन अश्विन 32 रन पर नाबाद लौटे।

न्यूजीलैंड की ओर से साउदी ने सात जबकि डग ब्रेसवेल ने दो विकेट झटके । बोल्ट के खाते में एक विकेट गया। उल्लेखनीय है कि भारत की ओर से दूसरे दिन सुरेश रैना 55, वीरेंद्र सहवाग 43, सचिन तेंदुलकर 17, चेतेश्वर पुजारा नौ और गौतम गम्भीर दो रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 2, 2012, 11:33

comments powered by Disqus