Last Updated: Tuesday, November 22, 2011, 07:31
मुंबई : तेज गेंदबाज वरुण ऐरोन ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। इस तरह से वह भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 273वें खिलाड़ी बने। यहीं नहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद आरोन झारखंड के दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिला है।
वह इस साल टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्हें उमेश यादव के स्थान पर टीम लिया गया जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस श्रृंखला के दिल्ली में खेले गये पहले मैच में रविचंद्रन अश्विन के साथ अपने टेस्ट कैरियर का आगाज किया था।
आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलने वाले आरोन को अभी भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार किया जाता है। उन्होंने 2008 में जम्मू एवं कश्मीर के खिलाफ अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला था। अब तक 12 प्रथम श्रेणी मैच में उनके नाम पर 26 विकेट दर्ज हैं।
चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचने वाले आरोन ने ठीक एक महीने पहले 23 अक्तूबर इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम पर ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक दो वनडे मैच में चार विकेट लिए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 22, 2011, 13:03