Last Updated: Tuesday, October 4, 2011, 04:34
लंदन. भारत दौरे पर आ रही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने कहा कि भारत को उसकी सरजमीं पर हराना बहुत मुश्किल होगा फिर भी उन्हें लगता है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों में ऐसा करने का दम है.
शीर्ष खिलाड़ियों के चोट से परेशान भारत को इंग्लैंड ने घरेलू सीरीज में टेस्ट और वनडे में पूरी तरह से सफाया कर दिया था. लेकिन कुक ने कहा कि भारत से उसकी सरजमीं पर खेलना बिल्कुल अलग होगा. कुक ने हीथ्रो हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि मेरा मानना है कि है कि हम भारत को हरा सकते हैं. यह बहुत मुश्किल होगा. हमें सभी खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की दरकार है.
14 अक्तूबर से पांच मैचों की सीरीज हैदराबाद में शुरू होगी. इंग्लैंड इसके अलावा 29 अक्तूबर को भारत के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच भी खेलेगा. कुक ने कहा कि भारत को अपने दर्शकों का अपार समर्थन मिलेगा लेकिन उनके खिलाड़ी भारतीय टीम को उनके सामने हरा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि भारत में वनडे मैच देखने के लिए बहुत दर्शक आएंगे. वे अपनी क्रिकेट के दीवाने हैं. जब 50 या 60 हजार लोग चिल्ला रहे हों और जब आप पर चारों तरफ से बाउंसर फेंके जा रहे हों तब अच्छा प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण होता है लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि इस टीम के साथ हम कुछ खास कर सकते हैं.
इंग्लैंड की टीम में इस समय तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड नहीं हैं. वो भारत दौरे से पहले ही बाहर हो गए हैं. एंडरसन को विश्राम दिया गया है जबकि ब्राड चोटिल हैं. वहीं भारत भी अपने वरिष्ठ खिलाड़ियों की चोट से परेशान है.
First Published: Tuesday, October 4, 2011, 10:04