Last Updated: Wednesday, February 13, 2013, 14:15
वाशिंगटन : अमेरिका के मेजर लीग बेसबाल हाल आफ फेमर बैरी लॉरेन और ओलंपियन नताशा वाटले खेल दूत के रूप में भारत के एक सप्ताह के दौरे पर हैं। यह दौरा ओबामा प्रशासन के युवाओं को खेलों में भागीदारी के प्रति प्रोत्साहित करने के व्यापक उद्देश्य का हिस्सा है।
यह दौरा मेजर लीग बेसबाल और अमेरिकी साफ्टबॉल के सहयोग से किया जा रहा है। भारत के 12 से 18 फरवरी के बीच के दौरे में लॉरेनन और वाटले नई दिल्ली और इंफाल का दौरा करेंगे। इस दौरान वे बेसबाल और साफ्टबॉल क्लीनिक में भाग लेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 13, 2013, 14:15