भारत के दौरे पर पहुंची इंग्लैंड की क्रिकेट टीम

भारत के दौरे पर पहुंची इंग्लैंड की क्रिकेट टीम

भारत के दौरे पर पहुंची इंग्लैंड की क्रिकेट टीममुंबई : एलिस्टेयर कुक की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपने सहयोगी स्टाफ के साथ सोमवार तड़के सुबह मुंबई पहुंची। इंग्लिश टीम दुबई से भारत आई है और वह यहां चार टेस्ट मैच और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।

दक्षिण अफ्रीका से घरेलू टेस्ट श्रृंखला के बीच में टीम से बाहर किए गए केविन पीटरसन को टीम सदस्यों के साथ सुलह होने के बाद टीम में शामिल किया गया। उन्हें 17वें सदस्य के रूप में टीम में शामिल किया गया है। मध्य क्रम के बल्लेबाज पीटरसन अपनी टीम के आने से कुछ घंटे पहले ही भारत आ गए थे। पीटरसन दक्षिण अफ्रीका से भारत आए हैं। वह कल मध्यरात्रि भारत पहुंचे।

वह दक्षिण अफ्रीका में चैंपियंस ट्वेंटी20 लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल रहे थे जो सेमीफाइनल में हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी थी। वहीं टीम के बाकी सदस्य संयुक्त अरब अमीरात से भारत आए हैं। वे वहां आईसीसी की ग्लोबल क्रिकेट अकादमी में अ5यास कर रहे थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 29, 2012, 09:36

comments powered by Disqus