Last Updated: Sunday, November 11, 2012, 11:54

कोलकाता : शाहरुख खान और सौरव गांगुली भले ही अच्छे दोस्त नहीं हों लेकिन इस बॉलीवुड अभिनेता का मानना है कि यह पूर्व भारतीय कप्तान देश के महान क्रिकेटरों में से एक है।
शाहरुख ने कहा,‘आईपीएल और सौरव गांगुली के बारे में जो कुछ भी लिखा गया उसे छोड़कर, बिना किसी बहस के वह देश के महान क्रिकेटरों में से एक हैं।’
आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर के मालिक ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा,‘हम किसी भी चर्चा में उनसे (गांगुली से) यह चीज नहीं छीन सकते।’
उन्होंने कहा,‘मुझे उनसे लगाव है।वह सबसे कूल क्रिकेटर हैं। वह मेरे लिए नायक हैं। उनके साथ हमने अपनी टीम बनायी थीं लेकिन दो साल पहले की परिस्थितियां हमारे मुफीद नहीं रहीं थी।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 10, 2012, 20:16