Last Updated: Friday, August 2, 2013, 10:04

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने कहा है कि इस वर्ष आगामी दक्षिण अफ्रीकी दौरा भारत के लिए काफी कठिन साबित होगा। रोड्स ने ईमेल संदेश के जरिए कहा कि सर्वोच्च टेस्ट टीम के खिलाफ उसके ही घर में खेलना बेहद कठिन होगा। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के पास दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी को खेलने का अनुभव है, क्योंकि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान उनका सामना किया है।
रोड्स ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 1992 से 2003 के बीच 52 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच और 245 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में हिस्सा लिया है। उन्होंने हालांकि कहा कि भारतीय गेंदबाजी के पास उपयुक्त विविधता भी है।
रोड्स इस समय भारत में हैं। वह एक चैनल के लिए यात्रा आधारित एक टीवी शो की लांचिंग के लिए आए हुए हैं। भारतीय टीम इस वर्ष के नवंबर महीने से अगले वर्ष जनवरी तक दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी, जहां वे दक्षिण अफ्रीका के साथ दो ट्वेंटी-20, सात एकदिवसीय और तीन टेस्ट मैच खेलेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 2, 2013, 10:04