भारत के लिए खेलना मेरा सपना था: युवराज

भारत के लिए खेलना मेरा सपना था: युवराज

भारत के लिए खेलना मेरा सपना था: युवराजनई दिल्ली : कैंसर को मात देकर क्रिकेट के मैदान पर सफल वापसी करने वाले युवराज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत की तरफ से खेलना उनका हमेशा का सपना रहा है और उन्होंने फिर से यह साबित किया है।

दलीप ट्राफी में उत्तर क्षेत्र की तरफ से दोहरा शतक जड़ने वाले युवराज ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर नई कान्टेस्ट ‘लाइफ का बल्ला’ लांच करने के बाद उन्होंने अपने पेज पर लिखा, भारतीय टीम की तरफ से खेलना हमेशा मेरा सपना था। मैंने इसके लिए योजना बनायी और मैं इसमें सफल रहा। सही में यह मेरा अभी तक का लाइफ का बल्ला क्षण रहा।

इस प्रतियोगिता में कोई भी भाग ले सकता है। इसमें वह अपनी जिंदगी के खूबसूरत लम्हों को युवराज के साथ बांट सकते हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, मैं यह ट्वीट प्रतियोगिता के संबंध में कर रहा हूं। ‘लाइफ का बल्ला’ उपयोग करके अपनी जिंदगी के सर्वश्रेष्ठ लम्हों को मेरे साथ बांटे तथा किसी भाग्यशाली को कुछ उपहार भी मिलेगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 19, 2012, 16:41

comments powered by Disqus