Last Updated: Tuesday, September 18, 2012, 16:28

नई दिल्ली : भारत को टी20 विश्व कप में खिताब का प्रबल दावेदार बताते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल ने आज कहा कि ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भारतीय टीम के लिये ट्रंपकार्ड साबित हो सकते हैं।
मैकगिल ने कहा, मुझे लगता है कि भारत टी20 विश्व कप जीत सकता है। वेस्टइंडीज टीम के पास भी इस प्रारूप के अनुरूप खेल सकने वाले बेहतरीन बल्लेबाज हैं। पिछले प्रदर्शन के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को मैं शीर्ष दावेदारों में नहीं रखूंगा। ऑस्ट्रेलिया के लिये 44 टेस्ट में 208 विकेट ले चुके मैकगिल ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वह हॉकी इंडिया लीग के ब्रांड दूत ऑस्ट्रेलियाई हॉकी कप्तान जैमी ड्वायेर के साथ भारत दौरे पर आये हैं।
उन्होंने स्वीकार किया कि बदलाव के दौर से गुजर रही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के प्रदर्शन में गिरावट आई है लेकिन वह यह मानने को तैयार नहीं कि टीम आयरलैंड से भी नीचे हो सकती है। आईसीसी टी20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को आयरलैंड से भी नीचे रखा गया है।
मैकगिल ने कहा, यह रैंकिंग मेरी समझ से बाहर है। हमने आयरलैंड से खेला भी नहीं और हम रैंकिंग में उससे नीचे कैसे हो गए। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ अर्से में अच्छा नहीं रहा लेकिन इतना खराब भी नहीं रहा।
टी20 विश्व कप के बारे में पूछने पर मैकगिल ने कहा कि श्रीलंकाई पिचों पर भारतीय स्पिनर कहर बरपा सकते हैं।
उन्होंने कहा, श्रीलंकाई पिचें स्पिन गेंदबाजी के अनुकूल हैं और भारत के पास अच्छे स्पिनर हैं। हरभजन सिंह मैच विनर गेंदबाज हैं। वह विकेट लेने में माहिर है। उसे चाहिये कि वह गेंद को टर्न कराये जिससे बल्लेबाजों के लिये मुश्किलें खड़ी होगी। भारतीय टीम में वापसी कर रहे हरभजन सिंह खराब फार्म के कारण बाहर थे। मैकगिल ने हालांकि कहा कि एक या दो श्रृंखलाओं में खराब प्रदर्शन से हरभजन को खारिज नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा, हरभजन शानदार स्पिनर है। पिछले कुछ समय से वह खराब दौर से जूझ रहा था लेकिन ऐसा सभी के साथ होता है। एक बार लय हासिल करने पर वह काफी खतरनाक हो सकता है। हॉकी इंडिया लीग के साथ जुड़ने की संभावना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, मैं यहां जैमी के साथ आया हूं जो बहुत करीबी दोस्त है। हॉकी इंडिया लीग में काफी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं जिन्हें मैं सलाह मशविरा देता रहूंगा। मुझे खिलाड़ियों की मदद करना पसंद है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 18, 2012, 16:28