भारत के साथ पैसा कोई मसला नहीं : मियांदाद

भारत के साथ पैसा कोई मसला नहीं : मियांदाद

कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और अब पीसीबी के क्रिकेट महानिदेशक जावेद मियांदाद ने भारत के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला का राजस्व बांटने की मांग संबंधी खबरों को खारिज करते हुए पाकिस्तान को खेलने का न्यौता देने के लिए बीसीसीआई की तारीफ की है।

मियांदाद ने कहा, सबसे अहम बात दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों की बहाली है। पैसा फिलहाल कोई समस्या नहीं है।

उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि पैसा कोई मसला है । यह जरूरी है कि हम एक दूसरे के साथ खेलना शुरू करें ।

मियांदाद ने कहा कि भारतीय बोर्ड ने समझदारी से काम लेकर दरियादिली दिखाते हुए पाकिस्तान को भारत में खेलने का न्यौता दिया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 14, 2012, 13:02

comments powered by Disqus