Last Updated: Monday, August 19, 2013, 12:51

कराची : विवादों में घिरे तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने कहा कि पीसीबी के लिये भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध बनाना काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे मिलने वाले राजस्व से पाकिस्तान क्रिकेट में सुधार करने में मदद मिलेगी।
आसिफ ने कहा कि भारत आईसीसी द्वारा हासिल किये जाने राजस्व का 70 प्रतिशत देता है और एक बार हम भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध शुरू कर लेंगे पाकिस्तान क्रिकेट में सब कुछ सुधर जायेगा। पैसा भी आयेगा और यही अहम है।
उन्होंने हालांकि इस बात का खुलासा करने से इनकार कर दिया कि वह 2010 में स्पाट फिक्सिंग रैकेट में कैसे शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि जब वह आगामी हफ्ते में आईसीसी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भ्रष्टाचारा रोधी अधिकारियों से मिलेंगे तो उन्हें इसके बारे में बताएंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 19, 2013, 12:51